जीजा के साथ घर जा रही साली को अगवा कर चार दबंगों ने झाड़ियों में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

पीड़ित के साथ मारपीट करने के साथ ही पैसे भी लूटे



अनूप मिश्रा

प्रयागराज। शहर के थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जीजा के साथ घर जा रही साली को दबंगों ने बीच रास्ते में रोक लिया, जीजा को मारपीट कर गाड़ी से गिरा दिया तथा साली के  मुंह में दुपट्टा भरकर 4 दबंगों ने सरपत के बीच ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बलात्कारियों में एक दबंग ने लड़की के जीजा को बंधक बनाकर मारा व पीटा।

जानकारी के अनुसार थरवई थाना क्षेत्र के डेरा गदाई रेलवे पुल के नीचे बसहुआ गांव के रहने वाले राजकुमार प्रजापति अपने साली को कमला नगर स्थित घर पहुंचाने जा रहा था। जैसे ही वह थरवई थाना क्षेत्र हाईवे से नीचे बाइक से उतर ही रहा था, कि 4 दबंगों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मारकर गिरा दिया। वह कुछ समझ पाता की तभी एक दबंग ने राजकुमार प्रजापति को मारने पीटने लगा तथा बाकी के लोग लड़की के मुंह में दुपट्टा भरकर झाड़ियों में ले गए।

जहां बारी-बारी से सभी ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। जब साली को ले जा रहे सरपत की झाड़ में तो राजकुमार प्रजापति जोर-जोर से आवाज लगाकर गुहार लगाता रहा पर सुनसान इलाका होने की वजह से कोई पास नहीं पहुंचा। हैवान युवती के साथ दरिंदगी करते रहे। वही एक दबंग जब राजकुमार जोर-जोर से आवाज लगा रहा था तो एक दबंग उसका भी मुंह बंद कर मार रहा था। दुष्कर्म के बाद चारों दरिंदे वहां से भाग निकले।

युवती जब अपने जीजा के पास पहुंची तो फूट फूट कर रोने लगी। अपने साथ दरिंदगी की बात बताने लगी। तब उसके जीजा ने 112 नंबर डायल किया तथा राहगीरों से अपनी आपबीती सुनाने लगा। हालांकि 112 नंबर की पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।  मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ मे दिनदहाडे हुई इस वारदात को लेकर खुब चर्चा रही। 

थरवई इंस्पेक्टर का कहना है कि बलात्कार जैसी घटना क्षेत्र में नहीं हुई है। कुछ मनचले सब्जी की दुकान लगाते हैं, उसी जगह पर बाइक से टक्कर हो जाने की वजह से युवती के जीजा का मोबाइल व पैसा छीन लिए। जिसके वजह से युवती रोने लगी। तथा कुछ लोगों के बहकावे में आकर तरह तरह का आरोप लगाने लगी। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा