हैंडपंप से पानी लेने गए किशोर को मनबढ़ों ने मारा चाकू, बचाने गई मां को भी पीटा
महर्षि सेठ
मड़ियाहूं/जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मझगवा गांव में सरकारी हैंडपंप से पानी लेने गए किशोर को मनबढ़ों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी हरिहर गौतम का 10 वर्षीय पुत्र आकाश बगल में लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी लेने गया था। तभी पड़ोस के कुछ युवकों ने उसे पानी लेने से मना किया। न मानने पर मनबढ़ों ने आकाश को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बीच-बचाव करने आकाश की मां मीना, सरिता व सूरज को भी पीट दिया। पीड़ितों ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर मनबढ़ों के विरुद्ध तहरीर दिया। पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहंू भेजा जहां से आकाश गौतम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।