तेजस्वी यादव का दावा, महागठबंधन की ही बनेगी सरकार, विधायक को एक महीने के लिए पटना रोका, आखिर क्यों?



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद भी राजनीतिक हलचल अभी तक जारी है। चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने नीतीश पर चोर दरवाजे से सीएम बनने का आरोप लगाया और नैतिकता के आधार पर पद छोड़ने की बात कहीं। 

इसके बाद पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव ने विधायकों को संबोधित किया और दावा किया कि सरकार उनकी ही बनने जा रही है। तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों से अपील की है कि वो अगले एक महीने तक पटना में ही रहें। 

दरअसल, अभी महागठबंधन को अभी भी उम्मीद है कि एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं हो रहा है और वो इस बात का इंतजार करेंगे कि मंत्रिमंडल में जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी की पार्टियों को कितनी हिस्सेदारी मिलती है। क्योंकि अगर एनडीए में कुछ खटपट होती है तो महागठबंधन उसका फायदा उठा सकता है। 

महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता का समर्थन महागठबंधन के साथ है, हमें करीब 130 सीटें मिली हैं। लेकिन नीतीश कुमार ने छल-कपट से सरकार बना ली है। तेजस्वी ने कई सीटों पर काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाया।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार