अनियंत्रित ट्रक ने करवा चौथ का सामान लेकर जा रहे साइकिल सवार सहित तीन को रौंदा, तीन मौतों से कोहराम



संतलाल मौर्य

अझुवा/कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर पर एक अनियन्त्रित ट्रक ने तीन व्यक्तियों को रौंद दिया है। घटना में तीनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों समेत पुलिस पहुंच गई। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद घटनास्थल में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार अमाव से कनवार बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण चल रहा है। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रास्ते को वनवे कर दिया है। फतेहपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाले साधन ट्रक बस को बॉर्डर पर मुड़ने में नियंत्रण खोने का खतरा बना था। मंगलवार शाम लगभग 3 बजेएक ट्रक अनियंत्रित होकर बॉर्डर पर सड़क किनारे बैठे धर्मपाल उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र जियालाल मूल निवास ग्राम सभा केन थाना सैनी हरिश्चन्द्र उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र दीन दयाल उर्फ भूली और एक अज्ञात साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। साइकिल सवार जो करवा चौथ पूजा का सामान लेकर घर जा रहा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी। 

सूचना के मुताबिक मृतक धर्म पाल और हरिश्चन्द्र बॉर्डर पर ही मकान बनाकर रहते थे। घटनास्थल से कुछ ही फासले पर धर्मपाल का परिवार अपने घर में था। दुर्घटना देखकर पूरे घर मे कोहराम मच हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि धर्मपाल के 3 लड़का और 5 लड़कियां है। जिनमें 3 लड़कियों की शादी हो गयी है। बड़ा बेटा बउवा 17 वर्ष का है। दूसरी तरफ हरिश्चन्द्र के 3 पुत्री और एक पुत्र है। ये दोनों मूलतः केन ग्राम सभा के निवासी थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे बड़ा बदकिस्मत तो साइकिल सवार था। साइकिल में टक्कर पड़ने के बाद घिसट रहा था और मौत के आगोश में वह चला गया। वहीं ट्रक सहित ड्राइवर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हादसे में तीनों मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। जिसे मौके पर मौजूद पुलिस ने समझा बुझाकर मामले का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार