वाराणसी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, एक और इनामियां एनकाउंटर में घायल

50 हजार का था इनामियां 

एसपी सिटी की ताबड़तोड़ बैंटिंग से अपराधियों में दहशत 

दो दिन पहले इनामी मोनू चौहान हुआ था ढेर

दोनों ने मिलकर हाल ही में दो शूटआउट की घटना को दिया था अंजाम 



रवि प्रकाश सिंह

वाराणसी। एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में वाराणसी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। दो दिन पहले शातिर और 50 हजार का इनामी मोनू चौधरी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया ही था कि इस मुठभेड़ में फरार अपराधी अनिल यादव को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अनिल यादव ने मोनू चौहान संग मिलकर हाल ही में दो शुटआउट की घटना को अंजाम दिया था।  



मंगलवार की शाम जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम फरार अनिल की सरगर्मी से तलाश कर रही थी कि इस बीच पुलिस को खबर मिली कि वह नक्खीघाट की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकाला है। जैतपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच दबिश दी, इस दौरान उसने पुलिस पर पिस्टल .32 बोर से फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर की और गोली उसके पैर में जा लगी, जिससे वह गिर पड़ा। 

विकास चन्‍द्र त्रिपाठी एसपी सिटी वाराणसी



एनकांउटर स्थल पर पहुंचे एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। बदमाशों को दबोचने और अपराध पर लगाम के लिए पुलिसिया कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अपराधी अनिल यादव की पहचान सब्बलपुर थाना जमानिया गाजीपुर के रूप में हुई। गोली लगने के बाद उसे मंडलीय अस्पताल लाया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार