गायब बेटी के गम बर्दाश्त नहीं कर सकी मां, फांसी लगाकर दी जान
छह माह पहले अचानक गायब हो गई थी मृतका की पुत्री
संजय दुबे
मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी कंला गांव में गुरुवार की दोपहर पुत्री के गायब होने के सदमे में मां ने घर के अंदर नायलान की रस्सी से फांसी लगा लिया। परिजन इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान लेकर आये देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रीवा जिले के डभौरा गांव निवासी बंजारा गोपाल सिंह की पत्नी चंद्रा पति उम्र 55 वर्ष घर के अंदर पाइप में रस्सी बांधकर फांसी के फंदे से झूलने से उसकी मौत हो गई।
देवरी कंला गांव में एक वर्ष से दो दर्जन बंजारे घर बनाकर रहते हैं। छह माह पहले मृतक की पुत्री ज्योति 22 वर्ष अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब पता नही चला तो पुलिस को तहरीर दी पुत्री के गायब होने से वह काफी सदमे में थी। गुरुवार को परिवार के लोग दवा बेचने के लिए गांवों में चले गए सुनसान पाकर महिला ने घर के अंदर पाइप में नायलान की रस्सी में फंदा लगाकर झूल गई।
कुछ देर बाद उसकी विवाहिता पुत्री घर के अंदर पहुंची तो माँ को रस्सी के सहारे झूलता देख शोर मचाने लगी। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने रस्सी काटकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां महिला को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।