शौच के बाद नहर किनारे गया युवक, अचानक मिर्गी आने से नहर में गिरा, मौत से कोहराम



वैभव मिश्रा

चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर पुर गांव उस समय कोहराम की स्थिति मच गई जब रविवार की सुबह नकोईया नहर किनारे शौच करने गए 25 वर्षीय युवक बल्लू विश्वकर्मा की नहर में शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया।

भीषमपुर गांव निवासी मृतक जगदीश विश्वकर्मा के पांच पुत्रों में सबसे छोटा पुत्र बल्लू विश्वकर्मा पेशे से मजदूरी का काम करता था। वह मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था। प्रतिदिन की भांति वह रविवार की सुबह भी नकोईया नहर के किनारे शौच करने गया था। जहां से मिर्गी की चपेट में आने से वह नहर में डूब गया। घंटों बाद बल्लू जब घर नहीं पहुंचा तो उसकी माता जियाछी देवी ग्रामीणों के साथ उसे तलाश करते हुए नहर किनारे पहुंची। 

ग्रामीणों ने नहर के किनारे उसके पड़े चप्पल के आधार पर नार के पानी में उतर कर जब तलाश शुरू की तो उसका शव नहर के तलहटी में डूबा मिला। बेटे के शव को देखकर माता जियाछी रोने लगी। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई अशोक कुमार सिंह ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया और उसे कोतवाली ले आये। जहां से उसके शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार