दिल्ली में कोरोना के टूटे सभी पुराने रिकार्ड, एक दिन में मिले सर्वाधिक इतने केस



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस लगातार कोहराम मचाये हुए है। कोरोना की दूसरी लहर से लोग परेशान और हैरान है। मंगलवार को कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये और पहली बार दिल्ली में एक दिन में यानी कि 24 घंटे के भीतर 6725 नए मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 6,725 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,03,096 हो गई है। इसमें से 3,60,069 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 36,375 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राजधानी में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,652 हो गई है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार