पेट्रोल पंप कर्मचारी को दिनदहाड़े मारी गोली, सवा साल पहले हो चुका है बदमाशों की गोली का शिकार, दहशत का माहौल



अनूप मिश्रा

मऊआइमा/प्रयागराज। शुक्रवार को साइकिल से डयूटी पर जा रहे पेट्रोल पंप कर्मचारी को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। जिससे लहुलुहान होकर कर्मचारी जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी जहां हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने शहर स्थित एस आर एन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।  इसके पूर्व भी उक्त पंप कर्मी को गोली मारी गई थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

मऊआइमा थाना क्षेत्र के शीतलापुर (सराय ख्वाजा) गांव निवासी कन्हैयालाल यादव पुत्र स्वर्गीय दयाराम यादव मऊआइमा के ग्राम महमदपुर सराय अली प्रयागराज प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित सदर आटो सेल्स पर सेल्समैन है। बताया गया है कि शुक्रवार को लगभग चार बजे कन्हैयालाल साइकिल से पंप पर रात की ड्यूटी पर आ रहा था। वहीं पहले से घात लगाए एक बाइक पर दो बदमाशों ने ग्राम छीमीताल के पास पीछे से आ कर कन्हैयालाल को गोली मारकर भाग गए। कन्हैयालाल जमीन पर गिर कर तडपने लगा। आस पास के ग्रामीण आ कर देखे और इसकी सूचना पुलिस को दिए। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन पर तडप रहे कन्हैयालाल को पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। जहां प्राथमिक उपचार के बाद एस आर एन में भर्ती कराया गया है। 

बताते हैं कि पंप कर्मचारी कन्हैयालाल के पीछे गोली मारी गई गोली रीड की हड्डी में फंसी हुई है। थोड़ा सा होश में आने पर नाजुक हालत में कन्हैयालाल ने बताया कि बाइक के पीछे बैठा युवक मनोज कुमार पुत्र राम अभिलाष ने उसे गोली मारी है। जबकि बाइक चालक को वह पहचान नहीं सका। बताते हैं कि इसके पूर्व 29 जुलाई 2019 को कन्हैयालाल यादव को गोली मारी गई थी। वह एक माह तक अस्पताल में भर्ती रहा। उक्त घटना में कन्हैयालाल के भाई राजेश यादव ने गांव के ही राहुल कुमार, मनोज कुमार, रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले और बुलंद हो गए और आज उक्त घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार