अभी-अभी गुजरात कपड़ा गोदाम में आग लगने के बाद भीषण विस्फोट, नौ लोगों की मौत, कई घायल, राहत बचाव कार्य जारी



जनसंदेश न्यूज़

गुजराज। राजधानी अहमदाबाद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कपड़े के गोदाम में लगी आग बाद हुए धमाके से की छत गिर गई। इस बड़े हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई हैै। जानकारी के मुताबिक, 4 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका हैै।

घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। नानूकाका एस्टेट स्थित कपड़े के गोदाम में लगी आग से काफी नुकसान बताया जा रहा है। राहत बचाव का कार्य बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है। मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है। प्रशासन ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार गोदाम के बगल में एक बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी। घटना में 6 लोगों को बचाया गया है, जिसमें एक ठीक हालत में है और बाकी की हालत गंभीर या वो मृत भी हो सकते हैं। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा