राशन कार्ड को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब इन लोगों का भी बनेगा राशन कार्ड



जनसंदेश न्यूज़ 

नई दिल्ली। राशन कार्ड बनाने को लेकर केन्द्र सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। केन्द्र सरकार अब गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों का भी राशन कार्ड बनायेगी। कोरोना काल में आये संकट को देखते हुए केन्द्र सरकार गरीबों के हितों में एक के बाद एक कई अहम फैसले कर रही है। इस बीच मोदी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि गंभीर रोगों से ग्रस्त यानी कि कैंसर, कुष्ठ, एड्स रोगियों का राशन कार्ड बनेगा। 

केन्द्र के इस फैसले के बाद देश की कुछ राज्य सरकारें गरीब तबके के कैंसर, कुष्ठ और एड्स रोगियों को अब फ्री में राशन देने जा रही है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने इस पर अमल भी करना शुरू कर दिया है। झारखंड सरकार ने कहा है कि अब सेक्स वर्करों के बाद गंभीर रोगों से ग्रस्त गरीब लोगों को फ्री में राशन दिया जाएगा। 

पिछले दिनों ही सुप्रीम कोर्ट ने देश की सभी राज्य सरकारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सेक्स वर्करों को राशन मुहैया कराने का आदेश जारी किया था। सेक्स वर्करों को इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका विकल्प दिया गया है. राज्य सरकारों ने जिला प्रशासन को इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सेक्स वर्करों की पहचान और पते को गोपनीय रखा जाएगा। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार