बिहार के शिक्षामंत्री को नहीं आता राष्ट्रगान! विश्वविद्यालय के कुलपति की भी संभाल चुके है जिम्मेदारी



जनसंदेश न्यूज़

बिहार। सूबे के नये शिक्षामंत्री को राष्ट्रगान नहीं आता! जी हां आपने सहीं सुना। मजे की बात तो यह है कि शिक्षामंत्री पहले एक विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके है। आपको बता दें कि यह बात हम नहीं, बल्कि के महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता संजय निरूपम कह रहे है। इसके लिए उन्होंने बकायदा एक वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है कि बिहार के नये शिक्षामंत्री राष्ट्रगान भी नहीं गा पाते। 

नीतीश सरकार पर गद्दी संभालते ही विपक्ष ने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने यह दावा किया है कि बिहार में शिक्षा मंत्री के तौर पर नियुक्त किए गए मेवालाल चौधरी को राष्ट्रगान भी नहीं आता। 



निरुपम ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बिहार के नए शिक्षा मंत्री राष्ट्रगान भी नहीं गा पाते हैं। खास बात है कि मेवालाल चौधरी पहले भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं। 

निरुपम ने लिखा, ये बिहार के नए शिक्षा मंत्री हैं, कहते हैं, ये जनाब पहले किसी विश्वविद्यालय के वायस चांसलर थे, राष्ट्रगान भी नहीं गा पाते। भ्रष्टाचार के संगीन आरोप इन पर हैं, सो अलग। भारतीय लोकतंत्र के इन पापों को कौन धोएगा? 

हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि वीडियो में मेवालाल चौधरी ही हैं। 






Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार