यूपी में शादी समारोह में बैंड और डीजे पर भी लगा रोक, जिला प्रशासन से नहीं लेनी होगी अनुमति लेकिन........



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार एक बार फिर से सख्ती करनी शुरू कर दी है। शादी में 100 लोगों के शामिल होने की मंजूरी के बाद अब और सख्ती करते हुए बैंड और डीजे पर भी रोक लगा दिया गया है। 

यूपी सरकार ने शादी समारोह के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार अगर शादी समारोह किसी मैरिज हाउस से किया जा रहा है, जिसकी क्षमता सिर्फ 100 की है, तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही शादी समारोह में किसी बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

नई गाइड लाइन के अनुसार राहत की बात यह है कि अब शादी के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य नहीं होगा, सिर्फ स्थानीय थाने पर शादी समारोह की जानकारी देनी होगी। नये नियमों व कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई होगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार