दीपावली पर पर घर आये युवक की सनसनीखेज हत्या, हिरासत में लिये गये दो लोग



संतोष यादव

करछना/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के केचुहा गांव में दीपावली पर घर लौटे एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक पैसे के लेनदेन व आशनाई के चक्कर में हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

उक्त गांव निवासी मटुक पटेल का बड़ा बेटा मुकेश पटेल (19) महाराष्ट्र में रहकर प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। दीपावली पर वह छुट्टी लेकर घर आया था। शनिवार को वह गांव के बाहर अपने निजी नलकूप पर पिता को भोजन देने गया था। जिसके बाद वह देर रात तक घर नही लौटा तो परिजनों ने युवक के मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन का कोई जबाव नही मिला। 



परेशान परिजन रातभर युवक को ढूंढ़ने में लगे रहे। गांव के ही कुछ लोग अगली सुबह 6 बजे शौच के लिए गये तो देखा कि गांव के पास नाली में युवक की लाश पडी थी। मामले का पता चलते ही गांव मे हडकंप मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मुकेश के गर्दन पर चोट के निशान है। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष करछना अनिल कुमार सिंह छानबीन मंे जुटे गये। घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद हुई, जिसपर खून के निशान थे। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या की गई, वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पोस्टमार्टम से शव गांव पहुंचा तो एकबार फिर कोहराम मच गया। वहीं पुलिस मृतक के मोबाइल काल डिटेल के आधार पर घटना मंे शामिल लोगांे तक पहुंचने व आशनाई के एंगिल पर भी जांच कर रही है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार