मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन करने पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी, कई मुद्दों पर की खुलकर बात

बोले, अश्लील फिल्मों से दूर रहे दर्शक



संजय दुबे

विंध्याचल/मीरजापुर। मां विंध्यवासिनी धाम में सोमवार दोपहर दिल्ली के सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी ने दर्शन पूजन किया। मां विंध्यवासिनी दरबार में पहुंचे मनोज तिवारी कतार में लगकर मां का दर्शन पूजन किया, जहां दर्शन पूजन का कार्य तीर्थ पुरोहित अमित पाण्डेय ने कराया। 

दर्शन पूजन से पहले मंदिर के कपाट बंद होने की वजह से पत्रकारों से वार्ता किया, जहां मनोज तिवारी ने कहा कि मां सर्वत्र है। मां विंध्याचल में जरूर है, लेकिन मां की छाया पूरे जगत में हैं। मैं अक्सर विंध्याचल आता ही रहता हूं। मां विंध्यवासिनी हम लोगों का रिचार्ज पॉइंट है। यहां आकर हम लोग फिर से चार्ज हो जाते हैं। बिहार चुनाव में एक विशेष मन्नत था जो सफल हुआ, जिसको लेकर मैं मां विंध्यवासिनी के धाम में आया हूं। 

उन्होंने कहा कि हमारे दर्शन से सिर्फ हमारा ही दर्शन नहीं है बल्कि दिल्ली के सभी लोगों का दर्शन है। मैं दिल्ली के खुशियों के लिए और देश की खुशियों के लिए मां के दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आया हूं। मां से प्रार्थना करते कि है मां सबको ऐसी शक्ति दें, जिसका लोग सदुपयोग करे और उसका दुरुपयोग ना हो सके। भोजपुरी फिल्म जगत को इस स्थान में लाने में उनका जो सहयोग रहा इस पर वार्ता के दौरान बताया कि इसमें मेरा कोई सहयोग नहीं है बल्कि हम लोग इसके लिए कोशिश किये और इसमें भी मां की बहुत कृपा रही है।

उन्होंने इतनी लंबी सफर कर यहां तक पहुंचने में बताया कि मां का दर्शन पूजन तथा भक्ति भाव रखने के साथ-साथ हमें मेहनत व प्रयास भी करना चाहिए। भेजपुरी में अश्लीलता बड़ी तेजी से परोसी जाने पर बताया कि कुछ लोग हैं जो भेजपुरी को गंदा कर रहे हैं हम लोग इस संदर्भ में महत्वपूर्ण बातचीत कर रहे हैं जो  एक मजबूत सेंसर बोर्ड की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें वल्गर गीत गाने वालों को दंडित किया जाएगा। बॉलीवुड में नशीले पदार्थ के सेवन करने पर बताया कि यह पूरे देश की एक चिंताजनक समस्या है। इसके रोकथाम के लिए नेशनल ड्रग्स कंट्रोल अपना पूरा प्रयास कर रहा है। इसको खत्म करने के लिए ड्रग्स की समस्या  बॉलीवुड में भी आई है, ऐसा परिभाषा नहीं बनाना चाहिए पूरा बॉलीवुड ही  ड्रग्स में है। 

मनोज तिवारी ने बताया कि हम सभी भेजपुरी में अच्छे गीत और अच्छे फिल्मों को देखें और सुनें क्योंकि दर्शक जब अच्छा देखने लगेगा तो इसको बनाने वाले का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने भेजपुरी फिल्म की शूटिंग यूपी में ही हो इसका प्रयास हम लोग कर रहे हैं। बिहार चुनाव को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी भाजपा से बिल्कुल नाराज नहीं है तो फिर मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि भाजपा ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। बिहार के विकास को लेकर भाजपा सरकार सशक्त है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार