एमएलसी चुनाव की तिथि तय होते ही भागदौड़ शुरु, निर्वाचन कार्यालय में देर रात तक जमे रहे अधिकारी व कर्मचारी

- विधान परिषद के खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची के अनुसार तैयारी शुरु

- वाराणसी खंड स्रातक निर्वाचन क्षेत्र में 207039 और खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 32641 वोटर

- विकास भवन स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में देर रात तक जमे रहे कई अधिकारी और कर्मचारी



सुरोजीत चैटर्जी

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से एमएलसी चुनाव की तिथि तय होने और सोमवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी होते ही जनपद के संबंधित अफसर सक्रिय हो गए। विकास भवन स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में देर रात तक अधिकारी जमे रहे। उन्होंने विधान परिषद के खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची की प्रकाशित अंतिम लिस्ट के मुताबिक तैयारियां आरंभ कर दीं।



इस निर्वाचन क्षेत्र की प्रकाशित अंतिम वोटर लिस्ट के अनुसार वाराणसी खंड स्रातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल दो लाख सात हजार 39 मतदाता हैं। जबकि वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वोटरों की संख्या 32 हजार 641 है। एमएलसी चुनाव के लिए वाराणसी खंड स्रातक एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पहले ही करते हुए वोटर लिस्ट की अंतिम सूची प्रकाशित हो चुकी है। सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमारक शुक्ला के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी केदारनाथ सिंह और चेतनारायण सिंह का कार्यकाल बते छह मई को समाप्त हो चुका है।



चर्चा के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण एमएलसी सीटों पर इलेक्शन की तिथि घोषित नहीं की जा रही है। सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से इन सीटों पर चुनाव कार्यक्रम की तारीख घोषित किये जाने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में अचानक ही भागदौड़ मच गयी। तय कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव की अधिसूचना पांच नवंबर को जारी होगी। पर्चा दाखिला 12 नवंबर तक चलेगा। नामांकन-पत्रों की जांच 13 को और पर्चा वापसी 17 नवंबर तक एवं मतदान एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदाता की तिथि तीन दिसंबर निर्धारित की गयी है। इस चुनाव के लिए कई दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार पहले से न सिर्फ तय कर लिये हैं बल्कि इन पदों पर किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे दावेदारों ने अपना-अपना प्रचार अभियान महीनों पहले से जारी रखा है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार