पत्नी की सहेली से दोस्ती के बाद नशीली दवा पीलाकर कई बार किया दुष्कर्म, बनाया लिया वीडियो, और अब....
आरोपी सहित पूरा परिवार पीड़िता को कर रहा ब्लैकमेल
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी में विश्वास का गला घोंटने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां गोमतीनगर विस्तार निवासी एक युवक ने पहले पत्नी की सहेली से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर धोखे से उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। जिसके बाद पूरा परिवार मिलकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता ने अपनी सहेली, उसके पति, देवर और सास पर मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता के मुताबिक, उसके पति खाड़ी देश में व्यवसाय करते हैं। वह यहां गोमतीनगर विस्तार में रहती है। पीड़िता ने बताया कि डॉ. निकिता से उसकी दोस्ती थी, फेसबुक और फोन पर उनसे लगातार बातचीत होती रहती थी। इस बीच डॉ. निकिता के पति वरुण अग्रवाल ने फेसबुक से ही दोस्ती की। चैटिंग होने लगी। वरुण ने कई बार मिलने के लिए बहाने से अगल-अलग स्थानों पर बुलाया। वहां बातचीत के दौरान ही उसने चाय अथवा खाने में नशीली दवा मिला दी। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया।
जानकारी होने पर जब विरोध किया तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता ने बताया कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगी। यह बात जब उसने डॉ. निकिता को बताई तो उन्होंने भी कोई विरोध नहीं किया और वह भी रुपयों की मांग करने लगी। आरोप है कि इसमें निकिता उनके पति, सास और देवर ने साजिश के तहत उसे फंसाया। पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।