युवक को चाकू से गोंदकर हत्या, मुंबई से घर लौटा था युवक
रोशन जायसवाल
रसड़ा/बलिया। कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक की कुछ लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय सदल-बल मौके पर पहुंचे। हत्यारे का बाइक कुछ दूरी पर खेत में मिला। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव निवासी शोएब अहमद (25) पुत्र शकील अहमद शुक्रवार की शाम गांव के बाहर लाला के ट्यूबेल के समीप घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। कुछ लोगों ने शोएब को चाकू से गोद दिया था। आनन-फानन में आस-पास के लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शोएब के मां-पिता, बहन मुंबई रहते हैं। शोएब अपने चाचा जमील अख्तर उर्फ पप्पू के साथ मुंबई से गांव नागपुर आया था। मृतक के चाचा जमील अख्तर पप्पू ने पुलिस को नामजद तहरीर दिया है। कोतवाली पुलिस ने धारा 302, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय ने बताया कि बहुत जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।