घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली



डॉ सुधाकर पांडेय

प्रयागराज। शहर के हाई कोर्ट स्थित पानी टंकी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिससे वह बीच रोड गिर गया। 

आपको बता दें कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, तथा वहां से तीन और बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों को सर्विलांस प्रभारी की टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। मौके पर सीओ सत्येंद्र तिवारी खुल्दाबाद इंस्पेक्टर मौजूद है। घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल में भर्ती किया है। दो लोगों को पुलिस थाने लेकर गई है, दोनों से पूछताछ जारी है। 



पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तीनों बदमाश शहर में एक्टिव होकर चैन लूटने व अन्य घटनाओं को अंजाम देते थे। रविवार को तीनों बाइक पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इस बीच पुलिस टीम को सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया। 




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो