दिवाली को लापता विवाहिता की घर के पास कुएं में मिली लाश, सनसनी



शाहनवाज खान

ज्ञानपुर/भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र के अइनछ गांव में घर के पास के कुएं से विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर ऊंज पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अइनछ गांव निवासी रमेश पासी पुत्र तुलसी पासी ने थाना ऊंज पर सूचना दिया कि उसकी पत्नी दीपावली के दिन सुबह घर में विवाद करके कहीं चली गई। जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली। पति ने पत्नी के न मिलने के कारण 15 नवम्बर की शाम को पत्नी सोना देवी के घर से गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

सोमवार की सुबह विवाहिता सोना देवी का शव गांव से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर पास के कुएं में मिला। शव मिलने की सूचना पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर ऊंज थानाध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले थानाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के पहले कुछ नही कहा जा सकता। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। अगर मामले में कोई दोषी पाया गया तो बख्शा नहीं जायेगा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा