एसटीएफ और नारकोटिक्स की टीम को बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ बार्डर पर चोपन में पकड़ा एक करोड़ का गांजा

उड़िसा से ट्रक में छुपाकर यूपी लाई जा रही थी गांजे की खेप, चार तस्कर बंदी



शशिकांत चौबे

सोनभद्र। यूपीएसटीएफ और नारकोटिक्स लखनऊ की टीम ने चोपन क्षेत्र में छापेमारी कर एक ट्रक में लदा आठ कुंतल अवैध गांजा बरामद किया है। गांजा उड़ीसा से तस्करी करके यूपी लाया जा रहा था। एसटीएफ ने इस मामले में ट्रक चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि अवैध गांजा आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से तस्करी करके यूपी ले आया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर यूपी एसटीएफ और नारकोटिक्स की संयुक्त टीम ने चोपन थाना क्षेत्र के प्रीत नगर से एक ट्रक में लदा आठ कुंतल गांजा बरामद कर लिया। गांजा नमक की बोरियों के नीचे दबा कर ले जाया जा रहा था। 

बता दें कि सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र से छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा लगी हुई है और उसी रास्ते उड़िसा से तस्करी कर गांजा सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र होते हुए यूपी के तमाम जिलों में खपाया जाता है। इस मामले में पुलिस ने मिर्जापुर निवासी एक युवक को लग्जरी गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यही युवक ट्रक को साथ लेकर जा रहा था। एसटीएफ पूरे गिरोह का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बरामद माल की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है। 

गांजा के साथ गिरफ्तार तस्करों की पहचान बीरन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी खड़वाई, थाना सिंकदरा, जनपद आगरा, प्रवेश यादव पुत्र रामसेवक निवासी राजपुरानी, थाना भिगना, जिला श्रावस्ती, राजेन्द्र जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बली का अड्डा, जिला मीरजापुर, जितेन्द्र प्रातप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र कमला शंकर सिंह, निवासी कुरौठी पांडेय जनपद मीरजापुर के रूप में की गई है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार