गैर समुदाय के युवक ने खेत में काम कर रही किशोरी की गला रेतकर की निर्मम हत्या, मची सनसनी
नवीन गुप्ता
सिकन्दरपुर/बलिया। थाना क्षेत्र के लीलकर गांव के नारायणपुर मठिया में शुक्रवार की शाम खेत में साग निकालने गई किशोरी की दूसरे समुदाय के युवक ने निर्मम तरीके से गला रेत कर हत्या कर दिया। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया। भागते समय कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में अपने ननिहाल में रह रही रितिका (16) पुत्री सुरेश साहनी निवासी-बघोता, थाना-मनियर शुक्रवार की शाम गांव से कुछ दूरी पर कुछ लोगों के साथ साग खोट रही थी। इसी दौरान गांव के ही सैयद पुत्र मोईदुद्दीन वहां पहुंच गया और रितिका की निर्मम तरीके से जमीन पर गिरा कर गला रेत दिया। आस-पास मौजूद लोगों ने शोर-गुल मचाया तो आरोपी धारदार हथियार को थोड़ी दूर फेंक कर फरार हो गया। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी, पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, देर शाम पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ भी मौके पर पहुंच गए और मृतका की नानी व साथ आई लड़कियों का बयान दर्ज किया। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर काफी बुरा हाल था।