यूपी उपचुनाव की सात सीटों पर मतगणना कल, चाक चौबंद व्यवस्था
लखनऊ। उपचुनाव में उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। चुनाव आयोग सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि उपचुनावों में कल सात सीटों पर होने वाली मतगणना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। मतगण्ना के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी। इस सात सीटों पर गत तीन नवंबर को मतदान हुआ था। सात सीटों के लिये ईवीएम में 88 उम्मीदवारों का भाग बंद है। राज्य में सात सीटों के लिये 24.34 लाख मतदाताओं में से 53.62 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में जिन सात विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था में से छह पर भाजपा का कब्जा था जबकि एक सीट सपा के पास थी। यह पहली बसपा ने विधानसभा उपुचनाव में भाग लिया, जिससे लड़ाई बहुकोणीय हो गई। चुनाव आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि मतगणना मंगलवार को सुबह 0800 बजे से सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों शुरू होगी। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है। सभी सात विधानसभाओं की मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। सात विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की गिनती के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं। इस बार, चुनाव आयोग ने कोरोना के कारण एक बूथ में अधिकतम 1000 वोटों का निर्देश दिया है, जिसकी वजह से बूथों की संख्या में वृद्धि हुई है और जो गिनती के लिए अधिक समय लेंगे।