बिजली चोरी का यह तरीका देख दंग रह गये विभाग के अधिकारी, मीटर के कर दिया था ऐसा खेल ...

मीटर के अंदर रिमोट कंट्रोल लगाकर बिजली चोरी कर रहा था उपभोक्ता



सुनील गिरि 

नैनी/प्रयागराज। कोतवाली क्षेत्र स्थित महेवा में प्रवर्तन दल व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक परिसर में पहुंचे और मीटर को खोल कर जांच पड़ताल कराया तो उक्त मीटर के अंदर रिमोट कंट्रोल स्थापित मिला। जिससे अधिकारी व कर्मचारी दंग रह गए। आरोपी के खिलाफ इंदलपुर उपकेन्द्र परिसर में स्थापित थानें में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निगम लिमिटेड की ओर से बिजली चोरों के खिलाफ अभियान के तहत शुक्रवार को प्रवर्तन दल प्रभारी जनार्दन यादव, विद्युत विभाग के एसडीओ दिनेश प्रसाद सोनकर, सहायक अभियंता मीटर रवींद्र पाल, अवर अभियंता राघवेन्द्र सिंह, आनंद पांडेय व लाइनमैन धीरेन्द्र कुमार समेत कई कर्मचारी नैनी के इंदलपुर उपकेंद्र से जुड़े महेवा में पहुंचे और घरों व प्रतिष्ठानों की बिजली चेकिंग करने लगे।  



तभी एक परिसर में पहुंचे, जहां पर पांच किलो वाट का संयोजन व थ्री फेस का डिजिटल मीटर स्थापित था। शक होने पर प्रवर्तन दल व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने परिसर के मालिक कुदसिया बेगम पत्नी मोहम्मद शफीक उर्फ नाटे को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए। तब गठित संयुक्त टीम ने बकायदा फोटो व वीडियोग्राफी करते हुए मीटर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो चैंकाने वाले परिणाम सामने आया। 

मीटर के अंदर रिमोट कंट्रोल के उपकरण स्थापित मिले। यह देख मौजूद अधिकारी व कर्मचारी दंग रह गए। बताया जाता है कि मीटर कंट्रोल के जरिए आरोपी बीते कई महीनों से बिजली चोरी करने में जुटा हुआ था।  संबंधित अधिकारी ने इंदलपुर उपकेंद्र में स्थापित थानें में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ बिजली अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।  वहीं दिन भर कार्रवाई चलने से बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार