एक दिन थानाध्यक्ष अर्चना तिवारी का हुआ सम्मान



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। मिशनशक्ति के तहत लोहता थानाध्यक्ष बनी 20 वर्ष की छात्रा अर्चना तिवारी का सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। नारी सम्मान समारोह के दौरान भाजपा के जिला संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ धर्मराज तिवारी की बेटी अर्चना को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थानाध्यक्ष लोहता विश्वनाथ प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर भिटारी श्यामलाल सरोज व प्राधानाध्यापक भिटारी प्राथमिक विद्यालय रविन्द्र कु0 सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य नारी शक्ति को जागृत करना एवं नारियों के सम्मान के प्रति सचेत होना रहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कु0 अर्चना तिवारी के साहस, सजगता एवं बुधिमता का परिचय देते हुए सभी बेटियों एवं महिलाओं को कु0 अर्चना से प्रेरणा लेने का मर्गदर्शन दिया। 

कार्यक्रम अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी उर्फ नन्हे, एवं विनोद तिवारी, छोटे लाल, बबलू, विष्णु गिरि, कु0 सुनीता यादव, रवि त्रिपाठी, अनिल सिंह, वीरेंदर पटेल, महेश पटेल, कैलाश भारती एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार