प्रेरणादायक सोच को जीवंत करेगा सोनी सब का नया शो ‘काटेलाल एंड संस’



डॉ. दिलीप सिंह

इंदौर। सोनी सब ने नया शो काटेलाल एंड संस लॉन्च किया है। इसमें ऐसी दो बहनों की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है, जो समाज के नियमों को चुनौती देती हैं और इस कारण कठिनाइयाँ झेलती हैं। एक सच्ची कहानी से प्रेरित यह शो हमें रोहतक की भीड़-भाड़भरी गलियों में ले जाता है और ह्यसपनों को जेंडर से अलग करनेह्ण की दिल को छू लेने वाली कहानी बयां करता है। सोनी सब के ह्यकाटेलाल एंड संसह्ण में अशोक लोखंडे, मेघा चक्रवर्ती और जिया शंकर की मुख्य भूमिकाएं हैं और इसका प्रीमियर 16 नवंबर से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे होगा।

किस जेंडर के व्यक्ति को क्या काम करना चाहिये, इससे जुड़ी रूढ़ियाँ हमारे समाज के लोगों की सोच में गहरी पैठ रखती हैं। काटेलाल एंड संस एक बदलाव लाना चाहता है और लोगों को यकीन दिलाना चाहता है कि ह्यसपनों का कोई जेंडर नहीं होताह्ण। दर्शक दो बहनों, गरिमा (मेघा चक्रवर्ती) और सुशीला (जिया शंकर) को देखेंगे, जो कठिन परिस्थिति में रोहतक में एक लोकल मेन्स हेयर सैलून के अपने पिता के बिजनेस को संभालती हैं। 

उनके पिता धरमपाल (अशोक लोखंडे) का मानना है कि उनकी खानदानी दुकान काटेलाल एंड संस उनकी बेटियों को नहीं दी जा सकती और साथ ही लड़कियाँ ऐसे पेशे के लिये नहीं होती हैं, लेकिन उनकी बेटियाँ दुकान संभालने, यह हुनर सीखने और बिजनेस को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के लिये अड़ी हैं। जब धरमपाल बीमार हो जाते हैं और पैसों की तंगी होती है, जब यह बहनें अपना रूप बदलकर काम संभालती हैं, जेंडर से जुड़ी रूढ़ियों को किनारे करती हैं और अच्छी हेयर ड्रेसर बनने तथा अपने परिवार का बिजनेस चलाने के अपने सपने को पूरा करने की आकांक्षा रखती हैं। कॉन्टिलो पिक्चर्स द्वारा निर्मित काटेलाल एंड संस सोनी सब के दिल को छू लेने वाले शोज के लाइनअप में अगला संकलन है, जिसका लक्ष्य् अपने किरदारों और कथानक से सभी को प्रेरित करनाहै। इ स शो में कई अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों जैसे पारस अरोड़ा, अंकित मोहन, दीपक टोकस, मनोज गोयल, आदि की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं देखने को मिलेगी।



 

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार