चक्रवाती तूफान 'निवार' ने मचाई भारी तबाही, तमिलनाडु और पुडुचेरी में में भारी नुकसान

 बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र तूफान 'निवार' में परिवर्तित

जनसंदेश टाइम्स डेस्क

 दिल्ली। चक्रवाती तूफान 'निवार' ने भारी तबाही मचानी शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह देर रात तक पुडुचेरी के आसपास तट से टकरा जाएगा। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र खतरनाक तूफान में बदल गया है। चेन्नई में तबाही दिखने लगी है।

भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते शहर में चारों तरफ पानी भर गया है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है दोपहर के बाद हवा की रफ्तार और बढ़ जाएगी। देर शाम तूफान की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

चक्रवाती तूफान निवार बीते छह घंटे में 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है। तट पार करते समय इस अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान की औसत रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम 145 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है।

उधर, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में कल से ही बारिश शुरू हो गई है। एनडीआरएफ, तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कई तरह के इंतज़ाम किए हैं।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार