रेलिंग तोड़ती हुई नदी में जा गिरी बेकाबू कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। यूपी के बस्ती जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। एक कार रेलिंग तोड़ते हुए कुआनो नदी में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नदी से निकलवाया। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग मृत पड़े हुए थे। घटना में दो लोग घायल भी हुए है। 

सूचना के मुताबिक बस्ती जिले में शहर के दक्षिण स्थित कुआनो नदी पर बने अमहट पुल की रेलिंग तोड़ती हुई बेकाबू कार नदी में गिर गई। जिसमें सवार बिहार प्रांत के मोतिहारी जिले की निवासी 42 वर्षीय मेराज खातून, 52 वर्षीय पति इम्तियाज और उनका 20 वर्षीय बेटे फैज की मौत हो गई। घटना में इकबाल और आमिर निवासी मड़या ताहिर थाना बैरगलिया जनपद सीतामढ़ी बिहार घायल हो गया।

कोतवाल राम पाल यादव ने बताया कि गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर होकर कार सवार कहीं जा रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक कार नदी में गिर गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी इंचार्ज बड़े वन, सिविल लाइन आईजी फुटहिया चौकी इंचार्ज और टीएसआई मौके पर पहुंचे। आसपास लोगों की मदद से पानी में गिरे कार सवार लोगों को पानी से निकलवाया। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा