बड़ा खुलासा: जम्मू कश्मीर में रोशनी जमीन घोटाले में पूर्व सीएम सहित कई बड़े नाम शामिल



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। 25 हजार करोड़ के रोशनी जमीन घोटाला को लेकर जम्मू कश्मीर की सियासत गरमाई हुई है। घोटाला सामने आने के बाद इसमें कई बड़े नेताओं के नाम का भी खुलासा हो रहा है। इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला समेत उनके कई साथियों के नाम हैं।

जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के आदेश पर यूटी एडमिनिस्ट्रेशन और सीबीआई ने अभी तक जो जांच की है, उसके मुताबिक अब्दुल्ला ने 1998 में जम्मू डिवीजन के संजवान इलाके में अलग-अलग लोगों से तीन कनाल जमीन खरीदी, लेकिन साथ में आसपास की सात कनाल जंगल की जमीन पर भी कब्जा कर घर का निर्माण कर लिया।

जांच के मुताबिक, अब्दुल्ला ने इसके बाद जम्मू और श्रीनगर में विशेष रोशनी एक्ट का सहारा लेकर अपनी बहन सुरैया मट्टू और अपनी पार्टी के लिए अवैध रूप से जमीन आवंटित कराई। इसके अलावा उनके करीबी लोगों ने भी संजवान इलाके में वन और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया.। इसमें खासतौर पर एनसी नेता सैय्यद अली अखून का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि फारूक अब्दुल्ला ने जिस सात कनाल जमीन पर अवैध कब्जा किया, उसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपये हैं। वहीं इस इलाके में जो तीस कनाल जमीन अवैध ढंग से अलग-अलग लोगों ने हड़प ली, उसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। 

क्या है रोशनी घोटाला?

2001 में रोशनी एक्ट बनाया गया था। जब सरकारी जमीन पर गैरकानूनी कब्जा करने वालों को एक निश्चित रकम जमा करने पर इस जमीन पर मालिकाना हक देने का प्रावधान था। इस कानून का सहारा लेकर कश्मीर के बड़े बड़े लोगों ने गैर कानूनी तरीकों से हजारों करोड़ के जमीन के वारे न्यारे किए। अब सीबीआई जांच कर रही है। मामला हाई कोर्ट में है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार