संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता ने लगाई फांसी, कोहराम



संजय दुबे

कछवां/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्रके महामलपुर गांव निवासी ज्योति सोनकर पत्नी राजन सोनकर (22) वर्ष ने कमरे मे पंखे के हुक से साड़ी के सहारे लटक कर फांसी लगा ली। जिससे ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पश्चात परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस शव को उतारकर कब्जे में ले लिया। 

सूचना पर तबतक मायके से ज्योति के पिता बुद्धि सोनकर भी बेटी के घर महामलपुर पहुंचे। उन्होंने बेटी के ससुराल वालो पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बोले कि मेरी बेटी से बराबर दबाव बनाकर कुछ न कुछ मांग करते थे। और बराबर प्रताड़ित करते रहते थे। आखिर जिसका मुझे शक था वही हुआ। वहीं ज्योति की शादी आठ माह पूर्व मार्च 2020 मे हुई थी। और ज्योति का मायका जिला जौनपुर के भवानीपुर थाना बरसठी गांव है। पिता बुद्धि सोनकर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद  एफआईआर करेंगे।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा