फर्जी जेई और विजिलेंस टीम के गांवों में करते थे वसूली, ग्रामीणों ने इस तरह पकड़ा
अनूप मिश्रा
हनुमानगंज/प्रयागराज। मीटर लगाने और अवैध विद्युत कनेक्शन धारियों को धमका कर अपने को बिजली विभाग की विजलेंस टीम व जेई बताकर अवैध वसूली करने वाले छह लोगों की टीम ग्रामीणों की सूझबूझ से पुलिस के हत्थे चढे़।
सरायइनायत थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़ स्थित 33/11 के वीए पावर हाउस के पास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को कैम्प लगा था जिसमें विभाग के आला अफसर मौजूद थे, लगभग एक बजे विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से सरायरहिया गांव के लोगों ने फोन कर पूछा कि क्या जेई साहब बदल गये, क्या गांव में विजलेंस की टीम आयी है। इस पर विभागीय अधिकारियों के पैर के नीचे की जमीन खिसक गयी।
यह जानकारी होने पर कि यह पूरी टीम फर्जी है, तब ग्रामीणों ने उन लोगों को बहकाये रखा। फर्जी टीम गांव में अवैध कनेक्शन धारियों पर रौब गांठ कर पैसा वसूलने का काम करते थे, तथा मीटर बढाने तथा लगाने के नाम पर वसूली करते थे। फर्जी टीम होने पर ग्रामीणों ने बड़ी चतुराई से उन लोगों को तब तक रोक रखा, जब तक विभागीय लोगों की टीम मौके पर नहीं पहुंच गयी।
ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर कर उन लोगों को पकड़ लिया। विद्युत विभाग के लोगों ने सभी को पावर हाउस ले आये तथा पुलिस को सौंप दिया। अवर अभियंता संतोष कुमार यादव ने थाने आकर तहरीर दी है। पकड़े गये लोगों में अजीत श्रीवास्तव निवासी कालिन्दीपुरम् थाना धूमनगंज, दिवाकर शर्मा निवासी चरवा कौशाम्बी, शोभनाथ श्रीवास्तव निवासी अतरसुइया, विक्की श्रीवास्तव मीरापुर थाना अतरसुइया, रासू श्रीवास्तव निवासी अतरसुइया, निहाल सिंह निवासी बड़ा बघाडा थाना शिवकुटी शामिल हैं। इनके पास से तीन विद्युत मीटर और तमाम दस्तावेज मिले, जो जमुनापर क्षेत्र का मिला। पकड़े गये आरोपियों के पास एक राजस्व निर्धारण पुस्तिका भी मिली जो विभाग के अधिशाषी अभियंता के क्षेत्राधिकार में होती है। पकड़े गये आरोपी के पास से तीन बाइक भी पकड़ी गयी।