आस्था के कलश को सिर पर धरे जलयात्रा में शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं



जनसंदेश न्यूज़

वाराणसी। मदरवां स्थित वैष्णव मठ में सोमवार की अपराह्न तीन बजे जलयात्रा का आयोजन किया गया। श्री मज्जगद्गुरु सम्पत कुमाराचार्य के आशीर्वाद और सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने कलश में भरे गंगाजल को अपने सिर पर उठाया।

बतादें, भागवताचार्य त्रिदंडी स्वामीश्री का नाम जपते हुए भक्तों ने विश्व कल्याण और महामारी कोरोना से मुक्ति की कामना की। सम्पतकुमाराचार्य ने भक्तों को हिन्दुत्व का पाठ पढ़ाने के साथ ही प्रभु और मानवसेवा में निरंतरता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंदिर जाते-जाते मनुष्य की उम्र ढल जाती है, लेकिन परमात्मा से साक्षात्कार नहीं कर पाता। ऐसी जलयात्राओं से ही मनुष्य खुद को परमात्मा से जोड़ सकता है। इस अवसर पर आचार्य श्रीकृष्ण भगवान, अजय चौबे, श्रीमन नारायण, गजानन उपाध्याय, अनिल तिवारी आदि भक्तगण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार