बाहुबली मुख्तार के होटल के बाद खास गुर्गे मेराज के घर पर चला योगी का बुलडोजर
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। माफिया मुख्तार अंसारी के होटल को ध्वस्त करने के बाद योगी सरकार ने अब उसके गुर्गे मेराज के घर पर बुलडोजर चलावा दिया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) मेराज के अशोक नगर स्थित घर को गिराया जा रहा है।
गुरुवार को वीडीए के अफसर जैतपुरा थाना क्षेत्र के अशोक विहार कालोनी में स्थित मेराज के घर पहुंच गए। मेराज की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने मेराज के घर को तोड़ने की अनुमति दे दी। वीडीए अधिकारी परमानंद यादव के मुताबिक मेराज का ये घर अवैध रूप से खड़ा किया गया है, जो पार्क की जमीन पर बनाया गया। आलीशान मकान बिना नक्शा पास कराए ही खड़ा किया गया है। जिला प्रशासन ने इसे तोड़ने की इजाजत मांगी थी, जिसके बाद आज इसे ध्वस्त किया जा रहा है।
मेराज माफिया मुख्तार का खास आदमी है। पूर्वांचल और बनारस में मुख्तार के अवैध कारोबार को यही संभालता है। मेराज पर जैतपुरा थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। कुछ दिन पहले ही मेराज की वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तारी की थी।