हाल-ए-चकिया, कैसे रोशन हो दिवाली, जब खराब स्ट्रीट लाइटें बढ़ा रही है नगर पंचायत की शोभा! ईओ अपने में ही मस्त



जनसंदेश न्यूज़

चकिया/चंदौली। आदर्श नगर पंचायत में पिछले 6 माह से 12 वार्डो में मार्ग प्रकाश की स्ट्रीट लाइट खराब होने से चारों ओर अंधेरा कायम है। लेकिन अधिशासी अधिकारी द्वारा का इन सब पर कोई ध्यान नहीं है, बल्कि वह आदर्श नगर पंचायत कार्यालय को चमकाने में लगे हुए हैं। इस संबंध में कई बार सभासदों ने भी ईओ को पत्रक दिया, लेकिन आज तक इस कोई ध्यान नहीं दिया गया। 



बता दें कि दिवंगत चेयरमैन अशोक बागी के बीमारी के बाद से ही नगर पंचायत पूरी तरह अंधेरे में डूबा हुआ है। लेकिन उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है सभासद अपने वार्ड के लोगों को मार्ग प्रकाश ठीक कराने का आश्वासन देते देते थक चुके हैं, लेकिन हाल यह है कि नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। नगर में विकास कार्य पूरी तरह अवरुद्ध है तो कहीं किसी वार्ड में बिजली नहीं है तो किसी वार्ड में नाली ओवरफ्लो हो रही है। 

नाली के ढक्कन टूटे हुए सड़कों का खस्ता हाल हैं, लेकिन अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम जब से नगर पंचायत कार्यालय में जॉइनिंग ली। इन सब से रूबरू होने का समय ही नहीं है। वह नगर पंचायत को ही चमकाने में लगे हुए हैं। एक तरफ नगर में त्योहार पर जहां चारों तरफ रोशनी होनी चाहिए। वही स्ट्रीट लाइट और बल्ब ना होने से गलियों में और मुख्य मार्ग पर अंधेरा पसरा हुआ है। क्या नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी किसी अनहोनी के होने का इंतजार कर रहे हैं। 

नगर पंचायत में बमुश्‍किल होता है ईओ का दर्शन


आपको बता दें कि नगर में चारों तरफ पूर्व चेयरमैन द्वारा कैमरा लगाए गए हैं, लेकिन अंधेरों में उस कैमरे का क्या काम? यह अपने आप में सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। सभासदों ने बताया कि जल्द ही वार्ड मे विकास कार्य नहीं किया गया तो विभिन्न वार्डों के सभासद लामबंद होकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा