भाजपा विधायक और उनके समर्थकों पर दर्ज हुआ मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर बड़ी कार्रवाई

 कूट रचित अभिलेखों के सहारे गरीब की जमीन कब्जा करने का आरोप



सुशील केसरवानी

कौशांबी। जब संविधान बनाने और उसको संरक्षित करने वाले खुद अनैतिक मार्ग पर आ जाएंगे तो स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना कैसे की जा सकती है। इसका जीता जागता उदाहरण विधानसभा सिराथू के भाजपा के दबंग विधायक शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू का सामने आया है। जमीन कब्जा करने के आरोप में विधायक शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू और उनके समर्थकों पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत सिराथू के अंतर्गत रामलाल का पूरा गांव के रहने वाले मोहनलाल पुत्र रामस्वरूप ने अदालत के आदेश पर सैनी कोतवाली में धोखाधड़ी कूट रचना सहित विभिन्न गम्भीर धाराओं में भाजपा विधायक शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू और उनके समर्थकों पर धोखाधड़ी फ्रॉड अभिलेखों में कूट रचना सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

सैनी कोतवाली में भाजपा के सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल उर्फ पप्पू और उनके समर्थको के नाम दर्ज मुकदमे के अनुसार उन्होंने जमीन में कूट रचना कर जमीन कब्जा करने का प्रयास किया है। उनके ऊपर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनकी बदनियती के चलते धोखेबाजी और विश्वासघात छल कपट कर जमीन पर जबरिया कब्जा किया जा रहा है। 

दूसरी तरफ भाजपा विधायक पर जमीन कब्जा के लगे आरोप पर विधायक ने कहा है कि अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वह इसका सम्मान करते हैं और प्रशासन मामले की जांच कराएं और सत्यता जनता के सामने लाए।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार