भूमि पेडनेकर की बहुप्रशिक्षित फिल्म दुर्गामती का शानदार ट्रेलर रिलीज, देखें....
डाॅ. दिलीप सिंह
मुंबई। अमेजॅन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को अपनी आगामी अमेजॅन ऑरिजिनल कांस्पीरेसी थ्रिलर ‘दुर्गामती’ का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें प्रमुख रूप से प्रतिभाशाली बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस दमदार थ्रिलर में माही गिल, जीशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया के साथ अरशद वारसी सहित एक तारकीय कलाकारों की टुकड़ी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देगी।
यह फिल्म अशोक द्वारा लिखित व निर्देशित है और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित है जिसे भूषण कुमार की टी-सीरीज बैनर के साथ-साथ अक्षय कुमार द्वारा केप ऑफ गुड फिल्म्स बैनर के तहत प्रस्तुत किया गया है। फिल्म श्दुर्गामतीश् का प्रीमियर इस दिसंबर किया जाएगा।
फिल्म के निर्देशक अशोक अपनी ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म ‘भागमथि’ (2018) के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में भूमि पेडनेकर एक सरकारी अधिकारी की अनूठी भूमिका में नजर आएंगी जो एक भयावह साजिश का शिकार बन जाती है। भारत और 200 देशों व क्षेत्रों में प्राइम सदस्य 11 दिसंबर से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ‘दुर्गामती’ एन्जॉय कर सकते हैं।