कुएं में गिरने से किशोरी की मौत, मां-बाप की पहले ही हो गई है मौत



शशिकांत चाैैैैबे

घोरावल/सोनभद्र। नगर पंचायत घोरावल के वार्ड तीन में शुक्रवार को पानी भरते समय कुएं में गिरने से काजल 16 पुत्री स्व. नंदू सोनकर की मौत हो गई। वाकये से गांव में कोहराम मच गया। घटना मृतका के ननिहाल में हुई है।

काजल के पिता व माता की पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद काजल घोरावल कस्बे के निवासी अपने मामा राजू सोनकर के यहां रहती थी।  काजल के मामा ने बताया कि वह घर के समीप कुएं से पानी लेने गई थी। पानी निकालते समय अचानक उसका पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरी। इस घटना के बाद मोहल्ले में कोहराम मच गया। 

तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। रहवासियों की मदद से जैसे-तैसे काजल को कुएं से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा