बड़े भाई की शादी में शामिल होने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, मातमी सन्नाटे के बीच हुई रस्म अदायगी
रोशन जायसवाल
सिकन्दरपुर/बलिया। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के समीप सड़क हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक सगे भाई की बारात में शामिल होने जा रहा था कि रास्ते में यह हृदयविदारक हादसा हो गया। युवक के मौत के बाद मातमी सन्नाटे के बीच जैसे-तैसे शादी की रस्म अदा हुई। घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के रूद्रवार गांव निवासी जियालाल राम के पुत्र अंकित राम की बारात सहतवार जा रही थी। घर के सभी लोग पहले ही निकल चुके थे। जियालाल का छोटा पुत्र सोनल राम (20) गांव के ही गौतम (18) के साथ बाइक से बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था। अभी वह मिर्जापुर गांव के समीप ही पहुंचा था कि सामने से आ रही मैजिक से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र घटना स्थल पर पहुंच गये और दोनो घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने सोनल राम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल गौतम का प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इधर, घटना की जानकारी होते ही परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। शादी की सारी खुशी मातम में बदल गई। शहनाई एवं मंगल गीतों की जगह सिसकियां सुनाई देने लगी।