तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत



आशीष निषाद

अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहन नगर के पास कार और बाइक की टक्कर होने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सूचना के मुताबिक भीलमपुर छपरा निवासी कमल नाथ उर्फ कमल पुत्र राम श्री राजभर उम्र लगभग 45 वर्ष जो सुबह लगभग 10 बजे अपने खेत में दवा डालने के लिए घर से बाइक से निकले हुए थे। इस बीच मोह ननगर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वें बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर पहुंचे लोग जब तक उनको हाॅस्पिटल लेकर जाते तब वें दम तोड़ चुके थे। 


इस बीच कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक कमलनाथ शादी विवाह में भोजन बनाने का काम करता था। उसके दो बच्चे हैं। लड़की 18 वर्ष और लड़के की उम्र 16 वर्ष। वही पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घर की माली हालत भी बहुत खराब है। मृतक के भरोसे ही पूरा परिवार चलता था। मृतक के पुत्र दुर्गेश राजभर द्वारा अतरौलिया थाने में तहरीर दे दे दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मौके पर इंस्पेक्टर अतरौलिया दिनेश कुमार यादव, चैकी इंचार्ज बूढ़नपुर लालबहादुर बिन्द पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा