सत्याग्रह दूसरा दिन: संविदा शिक्षकों के सत्याग्रह को प्रोफेसरों व छात्रसंघ का मिला समर्थन
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। वेतन भुगतान को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के संविदा शिक्षक (कोर फैकल्टी) का सत्याग्रह का दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। पंत प्रशासनिक भवन के सामने गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठे संविदा शिक्षक विद्यापीठ के कुलपति पर शोषण व हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगाया। शिक्षकों का कहना है कि उनकी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जायेगा, वें इसी तरह सत्याग्रह करते रहेंगे।
शिक्षकों का कहना था कि महात्मा गांधी की संस्था में कई वर्षों से अपनी सेवा दे रहे संविदा अध्यापकों (कोर फैकल्टी) का वेतन भुगतान विगत चार माहिने से नहीं किया जा रहा है। वेतन भुगतान एवं अपने अधिकारों की रक्षा के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीनों परिसर (मुख्य परिसर, गंगापुर परिसर एवं एनटीपीसी परिसर) के संविदा शिक्षक (कोर फैकल्टी) महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चितकालीन सत्याग्रह कर रहें हैं।
शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों के हितों का ध्यान रखते हुए कुलपति जी से यह निवेदन है कि यथाशीघ्र भुगतान करवाने की कृपा करें। सत्याग्रह समर्थन देने के लिए शिक्षक नेता पूर्व अध्यापक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल उपाध्याय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा, शिक्षक नेता नागेश्वर सिंह, माध्यमिक शिक्षक नेता डॉ राजेंद्र सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव सहित अन्य भी पहुंचे।
इस दौरान मुख्य रूप से डॉ मनोज कुमार गौतम, डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, डॉ निर्मला डॉक्टर अपर्णा त्रिपाठी, मनिंदर डिसूजा, डॉ रीता, अनिल दुबे, डॉ प्रदीप यादव, प्रशांत विश्वकर्मा डॉक्टर विनोद पांडे, डॉ वीरेंद्र प्रताप, डॉ. एस. पी. एन. सिंह, डॉ शैलेश कुमार, डॉ. सुरेश त्रिपाठी, डॉ. मनोज कुमार त्यागी, मदन लाल, डॉक्टर आलोक शुक्ला, डॉक्टर प्रभाकर लाल, डॉ रजनीकांत, डॉक्टर मनोज सोनकर, डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ. लक्ष्मी नारायण, सहित तीनों परिसर के संविदा अध्यापक लगातार उपस्थित थे।