भाजपा विधायक से दरोगा ने की गाली गलौज! विधायक बोले, चुनाव लड़ना चाहता है जिले का एक बड़ा अधिकारी
राजमणि पाण्डेय
ज्ञानपुर/भदोही। औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने कहा कि जनपद पुलिस बेलगाम हो गई है। एक दरोगा द्वारा सीधे जनप्रतिनिधियों को गाली दिया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि मामले की जांच करा रहा हूं। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए औराई विधायक दीनानाथ भास्कर ने भदोही जिला प्रशासन पर बड़ा हमला बोला। बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि जनपद का एक बड़ा प्रशासनिक अधिकारी औराई से चुनाव लड़ना चाहता है। उसी के तरीके से जनपद के थानों पर थानाध्यक्ष की नियुक्ति कराई जा रही है।
विधायक ने कहा कि भाजपा कार्यालय से संबंधित एक लड़का बिना हेलमेट लगाए औराई गया हुआ था चेकिंग के दौरान दरोगा ने पकड़ लिया। उस लड़के ने जब हमारा नाम लिया तो चेकिंग कर रहे दरोगा उसको 40 मिनट तक रोके रखा। मोबाइल बंद करने को बोला हम मोबाइल बंद कराते समय दरोगा ने हमें भी गाली दिया व उस लड़के को भी गाली दिया।
औराई विधायक ने कहा कि इस मामले में शिकायत की तो पुलिस अधीक्षक ने उनको तवज्जो नहीं दिया। बल्कि कहा कि वह मेरा एक्सीलेन्ट दरोगा है। विधायक ने हमला बोलते हुए कहा कि जनपद का एक्सीलेंट दरोगा जनप्रतिनिधियों को गाली दे रहा है। विधायक ने बताया कि इंस्पेक्टर व दरोगा दोनों एक ही जाति के हैं। इंस्पेक्टर उप निरीक्षक को सेफ कर रहे हैं और दोनों को एसपी सेफ कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि को गाली देना ठीक नहीं है। पुलिस पर हमला बोलते हुए औराई विधायक ने कहा कि पुलिस विभाग में घूसखोरी जमकर की जा रही है। पुलिस विभाग के कारनामों का वीडियो वायरल हो रहा है। कहीं वायरल में घुस लिया जा रहा है तो कहीं पर घूस लेने की बात कही जा रही है। कहा कि योगी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।
पुलिस अधीक्षक को हमारी बातों पर विश्वास नहीं है उनको दरोगा की बातों पर विश्वास है। इतने बड़े मामले में कार्यवाही करने की बजाय कह रहे हैं कि मामले की जांच कराएंगे। यह पूछे जाने पर कि उनका अगला कदम क्या होगा, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। हम सरकार के सिपाही है सरकार चाहे गाली दिलवाये या कार्यवाही करे।