ब्रह्मकुमारी ईश्वरी आश्रम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, आश्रम में रखा सिलेंडर ब्लास्ट



अनूप मिश्रा 

प्रयागराज। शहर के कीडगंज स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय आश्रम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से आश्रम के अंदर रखा एक गैस सिलेंडर फट गया। जोर का धमाका होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। 

बताया जा रहा है कि आश्रम के पास एक ट्रांसफार्मर है, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। चिंगारी से आश्रम में भी आग पकड़ ली। देखते-देखते लपटों ने वहा रखे गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। अंदर तीन गैस सिलेंडर रखे थे जिनमें से एक में आग पकड़ ली। वह ब्लास्ट कर गया। तेज धमाके की आवाज होने के बाद आसपास के लोग भी सहम गए। पड़ोस में रहने वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कीडगंज पुलिस और दमकल ने जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया। बताया जा रहा है कि आश्रम में उस वक्त कोई नहीं था। इस कारण कोई अनहोनी नहीं हुई। फायर ब्रिगेड कर्मी प्रदीप पाल की मानें तो जल्द ही आग पर नियंत्रण कर लिया गया।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा