आजमगढ़ में कुल्हाड़ी से युवक की हत्या, जानिए क्यों की गई हत्या?
अमित राय
मेंहनगर/आजमगढ़। स्थानीय तहसील के लखनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर 40 वर्षीय युवक की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
मेंहनगर तहसील के थाटा दोयम ग्राम सभा लखनपुर में पुरानी रंजिश को लेकर ओंकार मिश्रा पुत्र देवनाथ मिश्रा ने रमेश मिश्रा पुत्र भागीरथी मिश्रा को टांगी से मार कर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा टैम्पू चलाता है। खाना खाकर सो रहा था कि ओंकार मिश्रा ने पुरानी रंजिश के चलते टांगी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। परिजन घायल को आनन फानन में जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में रमेश मिश्रा की मौत हो गयी। इस घटना की सूचना लोगो ने तरवां थाना पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम हत्यारे की तलाश में जुट गयी।