संविदा शिक्षकों का सत्याग्रह जारी, पूरे परिसर में झाडू लगाकर जताया विरोध
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संविदा शिक्षकों का सत्याग्रह पंत प्रशासनिक भवन के सामने महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष 9वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान संविदा शिक्षकों निरंतर रामधुन ‘रघपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम....’ का गायन करते हुए परिसर में प्रतिकात्मक रुप से झाड़ू लगाकर सत्याग्रह जारी रखा। ध्यातव्य हो कि संविदा शिक्षक विद्यापीठ कुलपति द्वारा वेतन भुगतान की मांग कर रहे है।
सभी संविदा शिक्षकों सेे 30 जून के बाद से अब तक लगातार मौखिक आदेशों के जरिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने उनकी सेवा ली है। परन्तु अभी तक वेतन निर्गत नहीं किया गया है। शिक्षकों का कहना है कि संविदा शिक्षकों का वेतन न निर्गत करना इनके लिए कोरोना संक्रमण से भी बड़ा संकट है। इस घातक संकट से उबरने के लिए सत्याग्रह ही सबसे प्रभावी हथियार है। सत्याग्रह के नौंवे दिन सभी शिक्षक परिसर में झाड़ू लगाकार अपना विरोध जताया।
सत्याग्रह में शामिल होने वालों में डॉ आलोक शुक्ला, डॉ एस पी एन सिंह, डॉ अविनाश सिंह, डॉ शशि प्रकाश, डॉ प्रभा शंकर मिश्र, डॉ मनोहर लाल, डॉ शत्रुघ्न, डॉ राजेश कुमार, डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ बालरूप, डॉ दिनेश कुमार, डॉ मानिकचंद पाण्डेय, डॉ महेन्द्र डिसूजा, डॉ मारकण्डेय यादव, डॉ मनोज, डॉ प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार डॉ शशिकांत नाग, वीरेंद्र प्रताप, डॉ निर्मला, डॉ अनुपमा, डॉ सुमित घोष, डॉ नरेन्द्र सिंह आदि लोग शामिल रहें।
कूबा पीजी कालेज आजमगढ़ के समस्त शिक्षकों ने किया समर्थन
वहीं दूसरी तरफ काशी विद्यापीठ वाराणसी समेत समस्त राज्य विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम के चलते रहने तक सेवा विस्तार को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में कूबा पी जी कालेज आजमगढ़ के समस्त शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉ मधुकर, डॉ शशि भूषण तिवारी, डॉ अमरकान्त सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ पुनित श्रीवास्तव, डॉ अशोक सिंह, डॉ रामधिरज, डॉ अशोक यादव, डॉ राजीव त्रिपाठी, डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ विकेश गुप्ता, डॉ दिनेश यादव, डॉ अशोक मिश्रा, डॉ अजीत सिंह एवं समर्थन में आयोग द्वारा चयनित डॉ रितेश वर्मा, डॉ सुरेन्द्र पाण्डेय, डॉ पंकज पाण्डेय, डॉ राजन पाण्डेय ने सहयोग दिया।