कमरे से आई गोली चलने की आवाज, घर में गई पत्नी को पति को मृत अवस्था में देख हुई बदहवास
अमित राय
रौनापार/आजमगढ़। घर के बरामदे में सो रहे रिटायर दीवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत्यु हो गयी। घटना सूचना मिलते ही मौके पर रौनापार थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह सीओ सगड़ी व फोरेन्सिक की टीम पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गयी।
रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मऊ कुतुबपुर निवासी शिवजोर राम 66 वर्ष पुत्र सोपाल उम्र कुछ साल पहले रिटायरमेंट होकर घर आए थे। मानसिक रूप से परेशान रहा करते थे। उनके दो पुत्र राजेश, बृजेश की मार्ग दुर्घटना में मौत हो चुकी है। तीसरी पत्नी नीतू का कहना है कि रात में गोली की आवाज सुनाई दी जब बाहर आकर देखी तो मेरे पति को गोली लगी थी और घायलावस्था में गिरे पड़े थे। वहीं पर नीतू का कहना है कि पुत्र का एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है, बोलेरो गाड़ी अपनी थी उसी का इन्हें 20 लाख का मुआवजा देना था। जिससे हमेशा परेशान रहा करते थे। घटना की सूचना पर रौनापर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी।