गुमशुदा किशोरी का बालू में ढका मिला शव, सनसनी, घर से सिलाई सीखने निकली थी किशोरी



शशिकांत चाैबे

ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुका पार स्थित गुरुड़ गांव में एक गुमशुदा किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है। किशोरी का शव नदी किनारे बालू से ढका हुआ मिला। चरवाहे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सूचना पाते ही पहुंचे एसपी, एएसपी घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया। वहीं सर्विलांस और स्वाट टीम ने तफ्तीश शुरू कर दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे पिता ने अपने गुमशुदा पन्द्रह वर्षीय पुत्री की शिनाख्त किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के झरियानाला निवासी बकरीद ने बीती रात पुलिस को अपनी 15 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। वहीं पिता ने बताया कि उसकी पुत्री शबनम नगर के एक टेलर की दुकान पर सिलाई का कार्य सीखती थी। गुरुवार की शाम वह सिलाई सीखने के लिए घर से निकली थी। जब देर रात वह वापस घर नहीं आई तो किसी अनहोनी की आशंका से उसने थाने पहुंच अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

रात में ही प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय द्वारा मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस कर उसको खोजने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद हो जाने की वजह से नंबर ट्रेस नहीं हो सका। शुक्रवार को गुरुड़ गांव के एक चरवाहे द्वारा बालू में ढकी किशोरी का शव देखकर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को बुलाकर बरामद शव की शिनाख्त करायी। घटना स्थल के समीप से मृतक किशोरी का आधार कार्ड, दो प्लास्टिक का थैला और सब्जी भी पुलिस को मिला। 

घटनास्थल के अनुसार शव को कुछ मीटर दूर घसीटा भी गया है। साथ ही सब्जी और आधार कार्ड दूर-दूर बिखरे पड़े थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया। घटनास्थल पर पहुंचे एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी ओपी सिंह द्वारा घटना के पहलुओं पर भी बारीकी से तफ्तीश की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गायब किशोरी का शव बरामद होने पर 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमें लगाई गई हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार