भारी पीएसी फोर्स के साथ नेशनल हाइवे से अतिक्रमण हटाने पहुंची एनएचएआई



जावेद अंसारी

चंदौली। नेशनल हाइवे प्राधिकरण के यातायात पर्यवेक्षक केडी मौर्या बुधवार को मंडी समिति व मुख्यालय के बीच हाइवे पर अतिक्रमण व अवरोधक से उत्पन्न समस्या को संज्ञान में लिया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस व भारी पीएसी फोर्स की मौजूदगी में हाइवे की पटरियों से अतिक्रमण हटवाया। साथ ही सर्विस व हाइवे के मध्य लम्बे समय से खराब हालत वाहनों को भी हटवाया। इसके अलावा सर्विस रोड पर जगह-जगह जमा किए गए बालू व गिट्टी को भी हटवाकर थाने भिजवाया। कहा कि रास्ते पर किसी भी प्रकार का अवरोधक बर्दाश्त नहीं किया जाएगाा। 

इस क्रम में हाइवे प्राधिकरण के कर्मचारियों नवीन मंडी गेट से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। मंडी गेट के पास स्थापित ठेला-खुमचा, अस्थायी दुकानों को हटवाया। हिदायत दी कि पुनः हाइवे की पटरी पुनः अतिक्रमण न करें। साथ ही उन दुकानदारों को चेताया जो लम्बे समय से सर्विस रोड पर बालू व गिट्टी आदि का भंडारण करते चले आ रहे हैं। ऐसा अब तक किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



कहा कि हाइवे व सर्विस रोड पर अवरोधक होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हाइवे पर आवागमन के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। अचानक चले अभियान के कारण ठेला-खुमचा व पटरी व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही और दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें व गुमटी हटाते दिखे। कुछ दुकानें बंद होने के कारण उसे एनएचएआई कर्मियों द्वारा दूसरी जगह रखवाया गया। वहीं सड़कों पर पड़े गिट्टी-बालू कब्जे में लेकर कोतवाली ले गए। हाइवे प्राधिकरण के यातायात पर्यवेक्षक ने बताया कि पूरे जनपद में थानावार अभियान चलाकर हाइवे की जमीन से अतिक्रमण व अवरोधक हटवाया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार