सरेराह नुकीले हथियार से किशोर की हत्या कर फरार हुआ हत्यारा, जंगल में कांबिंग कर रही पुलिस



आलोक गुप्ता

शंकरगढ़/प्रयागराज। यमुनापार के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक किशोर की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि किशोर के सिर और गर्दन पर किसी नुकीली धारदार वस्तु से प्रहार किया गया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद आसपास के लोगों से पूंछतांछ की और मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश में समीपवर्ती जंगल में कांबिंग शुरू कर दी है।किशोर की हत्या का यह प्रकरण शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कचारी (गोल्हैया) गांव का है। 

शंकरगढ़ क्षेत्र के कचारी गांव निवासी रामलाल का बेटा दिनेश (16) गांव में ही किसी कार्य से सुबह बाहर निकला था। बताया जाता है कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसके सिर पर वजनी वस्तु से प्रहार कर दिया और मौके से भाग निकला। दिनेश के चीखने की आवाज पर आसपास के लोग दौड़े, उसे डाक्टर के पास ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिनदहाड़े हत्या की खबर मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस भी सक्रिय हो गई। एसओ शंकरगढ़ राजेश उपाध्याय भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके उपरांत स्थानीय लोगों से पूछताछ की। 

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। किशोर की हत्या क्यों की गई, यह साफ नहीं हो सका। इस हत्याकांड की सूचना पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्र, क्षेत्राधिकारी बारा भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर समीवर्ती जंगल में हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। एसओ राजेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई फूलचंद की तहरीर पर गांव के ही रमेश कुमार पासी के नाम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

दहशतजदा ग्रामीण भी कर रहे तलाश

शंकरगढ़। थानाध्यक्ष ने बताया कि मिली सूचना के मुताबिक सिर पर किसी नुकीले पत्थर से मारकर हत्या की गई है। जबकि दूसरी तरफ गांव में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस वारदात को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है, दहशतजदा ग्रामीण भी हत्यारोपी की तलाश कर रहे हैं। बताया जाता है कि आरोपी सनकी स्वभाव का है और वह पकड़ा नहीं गया तो आगे भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा