गजब: सीएम योगी को गिफ्ट देने पहुंचे हुनरमंद तो सीएम ने खरीद लिया पूरा सामान, मुख्यमंत्री आवास में खुब हुई आवभगत



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ काफी सजग हैं। इसका कई बार उदाहरण देखने को मिलता है। शुक्रवार को एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। जब माटी कला बाजार में अच्छे मुनाफ के बाद सीएम को गिफ्ट देने पहुंचे हुनरमंदों से सीएम ने उनका पूरा सामान ही खरीद लिया। इसके साथ ही सीएम उनकी खुब आवभगत करते हुए जाते-जाते उनको उपहार भी दिये।  

दरअसल लखनऊ में लगे माटी कला बाजार में अप्रत्याशित बिक्री से हुनरमंद उत्साहित थे. वे करीब 20 हजार की कीमत का बचा हुआ सामान लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। उनकी मंशा थी कि वें ये सारा सामान उपहार के तौर पर मुख्मंत्री को दें। 



जब उन्होंने सामान मुख्यमंत्री को दिखाया तो सीएम ने एक सामान की कीमत पूछी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पूरी कीमत देकर सारा सामान खरीद लिया। यही नहीं वापस जाते वक्त मुख्यमंत्री ने सभी को मिठाई खिलाई और उपहार भी दिए। 

बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओडीओपी गिफ्ट हैंपर देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई माननीय लोगों को भेज रहे हैं। मुख्यमंत्री की मंशा है कि लोग इस गिफ्ट बास्केट के जरिये यूपी के ओडीओपी उत्पादों की खासियत से वाकिफ हों। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार