दोहरे हत्याकांड से सहमें लोग, मामूली विवाद में पिता-पुत्र को मार दी गोली, मची सनसनी



शिव शंकर सिंह

प्रतापगढ़/प्रयागराज। प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में बलीपुर गांव में सोमवार की शाम मामूली विवाद में गोली मारकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, गोली मारने के बाद सगे भाई गांव से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बीच-बचाव में पहुंचे बेटे को भी मारी गोली

बलीपुर गांव निवासी रणजीत सिंह पुत्र शीतला प्रसाद  सिंह और उसका छोटा भाई विपिन ट्रैक्टर  पर पुआल लादकर सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे घर जा रहे थे। घर से चंद कदम पहले पड़ोसी राजेंद्र  सिंह (50) का घर है। उनके घर के सामने खड़ंजे के आर-पार बिजली का तार खींचा गया है। वहां पहुंचने पर रणजीत ने राजेंद्र से तार को ऊपर उठाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और रणजीत ने लाठी से राजेंद्र पर हमला कर दिया।

गांव मे पुलिस फोर्स तैनात

इतने में विपिन भागकर घर गया, पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर आया और राजेंद्र को गोली मार दी। इस बीच राजेंद्र का बेटा अभय (22) अपने पिता को बचाने दौड़ा तो विपिन ने उसे भी गोली मार दी। गोली लगते ही पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हथिगवां पुलिस पिता-पुत्र का शव लेकर थाने चली गई। घटना से तनाव व्याप्त हो गया। आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ मौके पर एसपी अनुराग आर्य पहुंचे। उन्होंने घटना के कारणों की जानकारी ली।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा